गिराब पुलिस ने हत्या प्रकरण के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार।
1 min read
गिराब पुलिस ने हत्या प्रकरण के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार।
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गम्भीर प्रकरणों में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए नरपतसिंह अति. पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, धर्मेन्द्र डूकिया वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब मय पुलिस टीम ने पुलिस थाना गिराब में दर्ज हत्या प्रकरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
पुलिस थाना गिराब में खुडाणी निवासी परिवादी हरिश कुमार ने रिपोर्ट पेश कर मुलजिम धारूराम वगैरा पर उसके पिता भमराराम निवासी खुडाणी के साथ मारपीट कर गम्भीर चोटे पहुंचाना जिससे भमराराम की मृत्यु हो जाना वगेरा रिपोर्ट पर प्रकरण सं. 83 दिनांक 25.12.2022 धारा 447, 450, 323, 302, 120 बी भादंसं. में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
पुलिस ने हत्या के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार निम्बसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गिराब मय पुलिस जाब्ता के साथ प्रकरण में अनुसंधान करते हुए अभियुक्त की हर सम्भावित स्थानों पर तलाश की गई आसूचना संकलित करते हुए दिनांक 27.12.2022 को अभियुक्त धारूराम पुत्र चिमाराम कौम मेघवाल उम्र 34 साल निवासी खुडाणी को पुलिस ने दस्तयाब कर पूछताछ, अनुसन्धान के गिरफ्तार कर मुलजिम को पीसी रिमाण्ड पर लिया जाकर अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। शरीक मुलजिमानों की तलाश पतारसी जारी हैं ।