जिला कलेक्टर अचानक पहुंचे जिला अस्पताल कोविड की तैयारियो का लिया जायजा।
1 min read
जिला कलेक्टर अचानक पहुंचे जिला अस्पताल कोविड की तैयारियो का लिया जायजा।
मरीजों को निःशुल्क दवा एवं जांच का हर हाल में मिले लाभ – लोक बंधु।
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर, 29 दिसंबर
चीन में कोविड़ के बिगड़ते हालात और आगामी समय में कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के मद्देनजर तैयारियो का जायजा लेने जिला कलेक्टर लोक बंधु गुरुवार को अचानक जिला अस्पताल पहुंचे।
जिला कलेक्टर लोक बंधु गुरुवार सवेरे राजकीय मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला अस्पताल पहुंचे उन्होंने यहां ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया तथा कोविड का संक्रमण होने पर उत्पन्न होने वाली परिस्थिति में तैयारियो की समीक्षा की।
जिला कलेक्टर अस्पताल परिसर में स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर गए तथा उन्होंने वर्तमान में उनकी स्थिति, ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद ऑक्सीजन सिलेंडर तथा कंसंट्रेटर के स्टॉक का भी निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को भी टेस्ट कर चालू हालत में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना की जांच बढ़ाने और टीकाकरण अभियान में भी तेजी लाने की हिदायत दी
इस दौरान जिला कलेक्टर अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाइयों में पहुंचे वहा पर तैयारियों की ली जानकारी अस्पताल के दोनों आईसीयू का जिला कलेक्टर ने किया गहनता निरीक्षण, सभी चिकित्सा प्रबंधन चाक-चौबंद रखने के दिए निर्देश जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर अन्य सामान्य चिकित्सा प्रबंधो का भी लिया जायजा जिला कलक्टर ने वार्डो का भ्रमण कर दवाओं की उपलब्धता को भी देखा इस मौके पर जिला कलेक्टर ने कहा कि यहां मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि चिरंजीवी योजना में पंजीकृत निजी अस्पतालो को भी निःशुल्क उपचार करना होगा। कलेक्टर बंधु ने कहा कि मरीजों को चिकत्सालय में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। साथ ही उन्होंने अस्पताल में आने वाले हर मरीज़ को मुफ्त दवाई एवं जांच कराने को कहा। उन्होनें चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था पर जोर देने को कहा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चंद्रशेखर गजराज, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एल मंसुरिया मौजूद रहे।