रालोपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम बालोतरा उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
1 min read
रालोपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम बालोतरा उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन।
मनमानी बजरी दरों के खिलाफ लड़ाई आखरी सास और मोड़ तक जारी रहेगी – मायला
राजस्थान से AINभारत NEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा डाक बंगले के आगे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आज 75 वे दिन भी जारी रहा, बजरी माफिया ठेकेदारों की मनमानी लूट, गुंडागर्दी के खिलाफ बजरी दर कम करने की मांग को लेकर रालोपा के बैनर तले रालोपा कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना 75 वें दिन भी लगातार जारी है। आज रालोपा कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम बालोतरा उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, इस अवसर पर रालोपा नेता शंकरलाल मायला ने बताया कि ठेकेदार के उपर गहलोत सरकार का हाथ होने के कारण बजरी ठेकेदार की बढ़ती गुंडागर्दी से आमजन परेशान हैं। मामला ने कहा कि बजरी के खेल में राज्य सरकार को भी लाखों का राजस्व नुकसान पहुंचाया जा रहा हैं! बजरी ठेकेदार अवैध वसूली कर अपनी जेब और खजाने को भर रहा है, जबकि बाड़मेर जिले के पचपदरा क्षेत्र में वैध बजरी खनन शुरू होने के बावजूद ठेकेदार बजरी की मनमानी दर वसूल कर आमजन को लूट रहा है, मायला का आरोप है कि सरकार ठेकेदार पर इसलिए मेहरबान हैं कि कांग्रेस पार्टी के आपसी झगड़े के समय सरकार के विधायकों को ठहराने के लिए सूर्या होटल में बाड़ाबंदी कर सरकार को गिरने से इन्होंने बचाया था जिसका बिल भी बकाया बताया जा रहा जिसका बाड़मेर की जनता से ठेकेदार वसूल कर रहा है। मामला ने कहा कि गहलोत सरकार के इशारों पर ठेकेदार अब खुलेआम आम जनता को लूट रहा है! बजरी की दर सरकार द्वारा निर्धारित नहीं होने के कारण ठेकेदार के आगे खनिज विभाग भी लाचार नजर आ रहा है। खनिज अधिकारियों की नाक के नीचे ठेकेदार आमजन से मनमानी से बजरी की दर वसूल कर रहा है, बाड़मेर में बाहर से बजरी लेकर आने वालों के साथ ठेकेदार के गुंडे मारपीट कर वाहनों में तोड़फोड़ करने से भी बाज़ नहीं आते बजरी लाने वालों को ठेकेदार के गुंडे अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ने के बीच पहुंचा देते हैं ! लीज में बजरी भरने वाले वाहनों से मनमानी कीमत से रोकड़ राशि वसूल की जा रही है। बजरी ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ कई बार आवाज उठाने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ठेकेदार की लिज में कार्यरत कर्मचारियों से कोई लेखा जोखा भी नहीं लिया जाता इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या बात हो सकती है। बजरी ठेकेदार की मनमानी के खिलाफ रालोपा कार्यकर्ताओ ने आमरण अनशन भी किया 75 दिन से लगातार सड़कों पर संघर्ष कर रहें रालोपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस लड़ाई को हम आखिरी सांस तक लड़ेंगे हम सरकार और ठेकेदार को झुकाकर ही दम लेंगे, रालोपा नेता शंकरलाल मायला ने बताया कि नववर्ष के पहले सप्ताह में रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल धरने में शामिल होकर बड़ा आंदोलन करेंगे इस दौरान धरना स्थल पर युवा नेता शयाम डांगी, करना राम मांजू, भारमल पावड़ डंडाली , रमेश भांभू , प्रदीप डीडवानिया, टीकू सैन जाखडा , अशोक दर्जी , रमन चौधरी खिंपसर, देवाराम सऊ बाटाडू आदि मौजूद रहे