अपने कार्य को बखूबी निभा रहे है तस्कर संबंधित अधिकारियों मस्त ब्यस्त पस्त।

अपने कार्य को बखूबी निभा रहे है तस्कर संबंधित अधिकारियों मस्त ब्यस्त पस्त।
रिपोर्ट सर्वेश साहनी नौतनवा तहसील प्रभारी
(सूत्रों का कहना) बस कोटा पूरा किया जाता है विभागीय अधिकारियों के द्वारा ताकि क्षति न पहुंचे तस्करों पर
सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में आए दिन हो रहे जबरदस्त तस्करी तथा इसमें सीमावर्ती गांव के ही कुछ चुनिंदा तस्कर जो काफी समय से तस्करी को अंजाम देते नजर आते हैं तथा विगत में भी यह तस्करी को पूरे अपने कर्तव्यों से निर्वहन करते हैं तथा इसी क्रम में हमारे देश की क्षति होती नजर आ रही है जिससे किसान काफी परेशान है वही आपको बताते चलें कि खाश सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद महराजगंज के सोनौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर चौकी क्षेत्र में आए दिन जबरदस्त तरीके से खाद धान गेंहू कपड़े आदि की तस्करी पगडंडी रास्ते जसवाल रघुनाथपुर (पुलिस चौकी) के पीछे तथा अहिरौली परसा मलिक थाना क्षेत्र से होकर मेन बॉर्डर से नेपाल में प्रवेश किए जाते हैं तथा संबंधित पुलिस व एसएसबी मुख्य दर्शक बन बैठी रहती है ।
वही अगर इसपे अमल करने की बात कही जाए तो आपको बता दे कि उक्त जगहों से भरी मात्रा में उर्वरक की तस्करी की जाती है और ऐसे में काफी बार प्रिंट मीडिया में तस्करों की सुर्खियां छपी हुई है लेकिन
आपको बताते चलें कि अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में किसान के लिए अनाज उगाना काफी ही मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है वहीं अगर तस्करों की मानें तो 1 दिन में कम से कम सैकड़ों की संख्या में झुंड बनाकर बाइक पर तीन से चार बोरा खाद लादकर नेपाल पहुंचा रहे हैं तथा संबंधित पुलिस एसएसबी मुख दर्शक बन बैठी हुई है।