बांदरा में निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
1 min read
बांदरा में निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
राजस्थान से AINभारत NEWS से अशरफ मारोठी की खास रिपोर्ट
बाड़मेर (राजस्थान)
बांदरा ग्राम पंचायत पर वेदांता, केयर्न ऑयल एंड गैस व नवरचना महिला विकास ट्रस्ट के सयुंक्त तत्त्वाधान में बांदरा ग्राम निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन, आयोजित कार्यक्रम में नवरचना से रेखाराम चौधरी ने बताया कि जिंदगी अनमोल हैं इसको समाप्त करना कोई हल नहीं हर मुश्किल में जब समस्याओं से घिरे हुए हों तब भी हमें उसका हल निकलना हैं न की तनाव ग्रसित होना हैं हर समस्या का हमें सामना करना चाहिए जिंदगी मे उतार चढाव तो आते रहते हैं। संस्था से मांगू सिंह भाटी ने सरकारी योजनों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि कई सरकारी योजनाओं का हमें लाभ उठाना चाहिए जिसमें मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को बेहतरीन योजना बताते हुए कहा कि इस योजना से हर वर्ग को जुड़ना चाहिए उन्होंने ने कहा कि इस योजना में आपको दस लाख तक का स्वास्थ्य बीमा फ्री मिलेगा और उसके लिए कई प्राइवेट हॉस्पिटल भी अधिकृत हैं इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपका उस योजना मे पंजीकरण होना जरुरी हैं।