रिफायनरी में स्थानीय लोगों की अनदेखी सरकार को पड़ेगी भारी – मायला।
1 min read
रिफायनरी में स्थानीय लोगों की अनदेखी सरकार को पड़ेगी भारी – मायला।
राजस्थान से AINभारत NEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
बजरी माफिया ठेकेदार की मनमानी लूट व गुंडागर्दी के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना जारी, बजरी की दरें कम करने की मांग को लेकर रालोपा का अनिश्चितकालिन धरना आज 76 वे दिन भी जारी रहा इस दौरान धरना स्थल पर रालोपा नेता शंकरलाल मायला ने बताया कि बाड़मेर जिले में सैकड़ों तेल कंपनियों के साथ बड़े बड़े प्रोजेक्ट भी संचालित होने के बावजूद स्थानीय नेताओं की कमजोर पैरवी के कारण क्षेत्र के हजारों युवा दर दर की ठोकरें खा रहे है। मामला ने कहा कि जिले में चल रहे रिफायनरी जैसे बड़े प्रोजेक्ट में स्थानीय लोगो की अनदेखी सरकार को भारी पड़ेगी,
मायला ने बताया कि कुछ समय पहले बजरी ठेकेदार के कार्मिकों ने क्षेत्र में दो व्यक्तियो की हत्या के साथ क़रीब एक दर्जन लोगो के साथ मारपीट कर अधमरा करने के उपरांत स्थानीय पुलिस एक ने एक भी अपराधी को नही पकड़ा, इन मामलों को लेकर रालोपा कार्यकर्ताओ का यह अनिश्चितकालीन धरना आने वाले दिनों में बड़ा रुप लेकर महाआंदोलन का रूप धारण करेगा, हम रालोपा कार्यकर्ताओं का लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन को चल रहा है। जनहित के मुद्दों को लेकर चल रहे आंदोलन को देखकर स्थानीय भाजपा व काग्रेस नेताओ के पेट में मरोड़े चल रहे है, बालोतरा क्षेत्र की हो रही बदहाली के खिलाफ हम बोलते है तो स्थानीय प्रशासन के भी पसीने छुटते है लेकिन हम हमारे भाईयो को न्याय दिलाने के लिए यह लड़ाई लड़ते रहेंगे मायला ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब जब युवा सड़को पर उतरा तो बड़ी से बड़ी सरकार को झुकना पड़ा रालोपा कार्यकर्ता सरकार को झुकाकर बजरी की दरें कम करवाकर ही दम लेगा इस दौरान धरना स्थल पर रालोपा युवा नेता शयाम डांगी, मनोहर बेनीवाल , रामाराम कड़वासरा , अशोक दर्जी बाटाडू, टिकू सेन जाखडा, देवाराम सऊ बाटाडू आदि मौजूद रहे