जटिया समाज बाड़मेर के आम चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न, चौहान बने अध्यक्ष।
1 min read
जटिया समाज बाड़मेर के आम चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न, चौहान बने अध्यक्ष।
राजस्थान से AINभारत NEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर जटिया समाज सेवा समिति के आम चुनाव संपन्न जटिया समाज सेवा समिति के 2022 आमचुनाव को मुख्य चुनाव अधिकारी ताराचंद जाटोल की देखरेख में सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाया गया, मुख्य चुनाव अधिकारी ताराचन्द जाटोल ने आज शुक्रवार को बताया कि जटिया समाज के चुनाव गुरुवार प्रात: 8 बजे से 5 बजे तक संपन्न करवाने के बाद कुल 80.71 प्रतिशत हुआ मतदान, चुनाव के बाद आज शुक्रवार को शहर के हनुमान मंदिर चौहटन रोड़ के प्रांगण में मतगणना के दौरान अध्यक्ष पद पर एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान को 39 वोट, उपाध्यक्ष पद पर सम्पतराज सुवांसिया को 569 वोट, महामंत्री पद पर मोहनलाल जाटोल को 1407 वोट, कोषाध्यक्ष पद पर लीलाराम सिंगाड़िया को 1385 वोटों से विजयी घोषित किया गया सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का मतगणना के बाद चुनाव समिति ने माला एवं साफा पहनाकर किया स्वागत निर्वाचन अधिकारी ताराचंद जाटोल ने बताया कि आज शुक्रवार को हनुमान मंदिर परिसर में सांय 4 बजे आम बैठक कर नव निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण करने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे, इस अवसर पर समाज ने चारों विजयी पदाधिकारियों का झुलस निकालकर खुशी प्रकट की जटिया समाज के चुनाव में मुख्य चुनाव अधिकारी ताराचन्द जाटोल, द्वितीय चुनाव अधिकारी कमल फ़ुलवारी, जगदीश मोसलपुरिया, हुक्मीचंद फ़ुलवारी, एडवोकेट भंवानी शंकर, देवेंद्र फ़ुलवारी, भंवरलाल खोरवाल का प्रमुख योगदान रहा।