भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया रहे क्षेत्र के दौरे पर।
1 min read
भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य बांठिया रहे क्षेत्र के दौरे पर।
मंदिर में पूजा अर्चना कर की खुशहाली की कामना
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने रविवार को क्षेत्र के कनाना,पारलु, सूरपुरा कल्याणपुर,अराबा, नागाणा सहित अनेकों गांवो का किया दौरा, सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में लिया भाग, मंदिर में की पूजा अर्चना, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बाठिया ने रविवार को कनाना गांव में आयोजित जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघके एकादशमा
धिशास्ता,भगवान महावीर के प्रतिनिधि, शांतिदूत आचार्य महाश्रमणजी के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया, पारलु, सूरपुरा में बांठिया ने सामाजिक कार्यक्रमों में लिया भाग ग्रामीण जनों से हुएं रूबरू कल्याणपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी बांठिया ने लिया भाग, इस दौरान कल्याणपुर पंचायत समिति प्रधान उम्मेदसिंह अराबा के हाल ही में दिल्ली में सफल ऑपरेशन करवाकर लौटने पर बांठिया ने अराबा से मिलकर उनकी कुशल क्षेम पूछ बांठिया ने नागाणा में राठौड़ वंश की कुलदेवी मां नागणेच्या माताजी के मंदिर में की पूजा अर्चना प्रदेश व क्षेत्र में अमन चैन व खुशहाली की बांठिया ने की कामना, कोरणा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए बांठिया ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए जन आक्रोश यात्रा के सफल आयोजन पर भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद, इस दौरान राजेन्द्र सिंह थोब, गोपालसिंह मंडली,भाजपा मंडल मण्डली कार्यालय प्रभारी मनोहर मराज, पुखराज पालीवाल, गिरधर सिंह, रघुनाथ सिंह,किशन सिंह भाटी मिश्रा राम मेघवाल,पेपसिंह फौजी, ओमसिंह सोढ़ा, सोहन सिंह, चेताराम दर्जी,अनिल जैन सहित अनेकों गणमान्यजनों सहित भाजपा कार्यकर्ता बांठिया के साथ मौजूद रहे।