बजरी की मनमानी लूट, गुंडागर्दी के खिलाफ रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना 78 वें दिन भी जारी।
1 min read
बजरी की मनमानी लूट, गुंडागर्दी के खिलाफ रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना 78 वें दिन भी जारी।
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
बालोतरा उपखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगले के आगे आज भी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा, धरना स्थल पर मौजूद रालोपा नेता उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि कल धरने के 77 वें दिन मुख्यमंत्री के नाम बालोतरा उपखंड अधिकारी को हमारे द्वारा रात्रि में ज्ञापन सौंपा गया, धरना स्थल पर नया साल के उपलक्ष में बाड़मेर जिले के पार्टी पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं ने स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन कर धरना स्थल पर ही नववर्ष को किया सेलिब्रेट , इस अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को सोशल मीडिया के मार्फत रालोपा कार्यकर्ताओं ने नए साल पर शुभकामनाएं की प्रेषित, रालोपा की आगामी रणनीति के बारे में जानकारी देते हुए बेनिवाल ने कहा कि हम एक-दो दिन बाद बालोतरा में होने वाले बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगे इस बार रालोपा संयोजक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन किया जाएगा, बेनिवाल ने कहा कि हमारी वाजिब मांगों के आगे अब सरकार को झुकना ही होगा, इस बार आंदोलन में लाखों की संख्या में लोग बालोतरा को कुच करेंगे, रालोपा नेता ने कहा कि नदी हमारी, बजरी हमारी लेकिन सत्ताधारी नेताओं की गलत व भ्रष्ट नीतियों के कारण आज बाड़मेर की जनता को बजरी ठेकेदार लूट रहा है। बाड़मेर की जनता को हम अब नहीं लूटने देंगे बजरी की दरों को लेकर कितना भी लंबा संघर्ष और लड़ाई लड़नी पड़ेगी तो हम लड़ेंगे, इस दौरान रालोपा युवा नेता शंकरलाल मायला ने कहा कि आज 78 वें दिन भी हम धरने पर बैठे हैं, हम रालोपा कार्यकर्ताओं ने इस बार दीपावली भी धरना स्थल पर मनाई, नया साल भी यही मनाया रहें हैं, हम भी चाहते हैं कि नया साल हम भी हमारे घर मनाए, लेकिन संवेदनहीन और लुटेरी सरकार की वजह से नए साल पर भी हम सड़को पर संघर्ष कर अपने आप को हम भाग्यशाली मानते हैं कि आज बाड़मेर के सभी किसान मजदूरो के हक की लड़ाई लड़ने का हमें सोभाग्य मिल रहा हैं। आज मुख्यमंत्री के नाम 78 वें दिन भी बालोतरा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, बेनिवाल ने कहा कि बजरी मुद्दा आज बाड़मेर के हर किसान गरीब का मुद्दा है हम इस मुद्दे को लेकर मजबूती से यह लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेंगे हम बाड़मेर की जनता को इस तरह माफिया ठेकेदारों के माध्यम से लूटने नहीं देंगे प्रदेश सरकार संवेदनहीन हो चुकी है लेकिन हम भी बहुत मजबूत व स्वाभिमानी लोग हैं सरकार को झुका कर ही दम लेंगे सरकार शांतिपूर्ण तरीके से हमारी मांगे मान ले नहीं तो आक्रोशित रालोपा कार्यकर्ता जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी राजस्थान सरकार व प्रशासन की होगी इस दौरान धरना स्थल पर बन्नाराम जादू, प्रेमा राम सियाग, सुरता राम कूकना, पेमाराम हुड्डा, लाभूजी सियाग,चंदन जी सऊ, करना जी भांभू , सताराम जानी, अणदाराम जानी, लालाराम जानी, दिलीप जी सियोल, भारमल राम पावड, जुंजा राम नाद, सरवन जी पावड , टिकु सेन ,जीतू खोथ , इंदर सिंह राजपूत, रमन कड़वासरा, छगन बेनीवाल, भोमाराम जांदू सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।