पुलिस एवं खान विभाग की अवैध खनन पर कार्रवाई, सात डंपरों को किया जब्त।
1 min read
पुलिस एवं खान विभाग की अवैध खनन पर कार्रवाई, सात डंपरों को किया जब्त।
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर, 10 जनवरी।
खान एवं पुलिस विभाग द्वारा मंगलवार को अवैध खनन की आकस्मिक चेकिंग के दौरान गुड़ामालानी के जालीखेड़ा गांव के लूणी नदी क्षेत्र में अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए सात डम्पर जब्त किए है। खान एवं भू-विज्ञान विभाग के खनि अभियंता भगवानसिंह ने बताया कि मंगलवार 10 जनवरी को अवैध खनन एवं निर्गमन की आकस्मिक चौकिंग के दौरान खान विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा गुडामालानी क्षेत्र में जालीखेड़ा गांव में लूणी नदी में बजरी के अवैध खनन पर कार्रवाई कर सात डम्पर जब्त कर पुलिस थाना आरजीटी नगर को सुपुर्द किया है तथा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उन्होनें बताया कि अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध खनिज विभाग एवं एसआईटी द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
-0-