मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने निशुल्क यूनिफॉर्म का किया वितरण।
1 min read
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने निशुल्क यूनिफॉर्म का किया वितरण।
यूनिफॉर्म विद्यालय में समानता की भावना करेगी विकसित
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर, 10 जनवरी। मंगलवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम राठौड़ ने किया औचक निरीक्षण के दौरान राउप्रावि सिद्धियानी भीलो की ढाणी, आदर्श महाबार में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म का वितरण किया गया इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तनुराम राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के छात्र छात्राओं को प्रति विद्यार्थी दो यूनिफार्म का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य विद्यालय परिसर में बालकों के बीच समानता की भावना को विकसित करना है। छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म वितरण करते हुए उन्हें यूनिफॉर्म पहनकर विद्यालय आने हेतु प्रेरित किया गया, इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंह प्रसाद जांगिड़, सहायक प्रशासनिक अधिकारी लोकेश जोशी, विद्यालय की संस्था प्रधान सरिता विश्नोई सहित विद्यालय के अध्यापकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।