बाड़मेर जिले में पेयजलापूर्ति की किल्लत से परेशान लोगों ने सड़कों पर उतरकर लगाया जाम
1 min read
बाड़मेर जिले में पेयजलापूर्ति की किल्लत से परेशान लोगों ने सड़कों पर उतरकर लगाया जाम
पचपदरा मेगा हाइवे पर आज सैकड़ों महिला पुरुषों ने लगाया जाम
जलदाय विभाग पर गत एक माह से जलापूर्ति नहीं करने का लोगों ने लगाया आरोप
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर (पचपदरा)
बाड़मेर जिले भर में पानी को लेकर मचा हाहाकार, प्रशासनिक अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समस्या सुना-सुना कर यहां की जनता परेशान हैं।आज शनिवार को निकटवर्ती पचपदरा कस्बे में आक्रोशित सैकड़ों महिलाओं पुरुषों ने मेगा हाईवे पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन, जानकारी मिलने पर, पचपदरा तहसीलदार, जलदाय विभाग के अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियंता सहित पचपदरा पुलिस पहुंची मौके पर लोगों को समझाने का किया प्रयास किया जा रहा है। महिलाओं व लोगों का कहना है कि एक माह से घरों में पानी की सप्लाई नहीं की जा रही बार-बार अधिकारियों से शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं किया गया़ इस संबंध में बालोतरा पंचायत समिति सभागार में कल शुक्रवार को प्रभारी मंत्री की जनसुनवाई में संभागीय आयुक्त ने इंदिरा गांधी पेयजल परियोजना के अधिकारियों को लगाई थी फटकार, जनसुनवाई में पेयजल समस्या का मुद्दे बार-बार सामने आने के बावजूद अधिकारियों की लापरवाही पर फटकार लगाते हुए संभागीय आयुक्त ने तीन दिन में लीकेज पाइप लाइन के कारणों का पता लगाने के साथ पानी सप्लाई सुचारू रूप से शुरू करवाने क दिया निर्देश, जनसुनवाई में अधिकारियों को फटकार के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, पानी की भंयकर किल्लत के चलते लोगों के सब्र टूट गया, आज शनिवार को पचपदरा कस्बे में महिलाओं के साथ लोगों ने मेगा हाइवे को जाम कर किया जमकर प्रदर्शन, गहलोत सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी,इस संबंध में जानकारी मिलने पर पचपदरा पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों से समझाइश करने का किया प्रयास, पचपदरा कस्बे से महिला पुरुषों की रैली के साथ आक्रोशित लोगों ने मेगा हाइवे पर पहुंचकर लगाया जाम, उपस्थित महिलाओ व लोगों ने कहा कि गत एक माह से घरों में पानी नहीं आ रहा, पानी के टैंक बार-बार डलवा कर हम परेशान हो गए इस संबंध में कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद पेयजलापूर्ति समस्या का अभी तक समाधान नहीं किया गया मजबूरी में हम सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। आक्रोशित लोगों ने कहा कि बागुंडी तक आई पानी की पाइप लाइन को एक किलोमीटर जोड़ने से पचपदरा कस्बे को भी मीठा पानी मिल सकता है।_