October 3, 2025 09:39:45

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

कम संतान सुखी परिवार ” रही खुशहाल परिवार दिवस की थीम

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

“कम संतान सुखी परिवार ” रही खुशहाल परिवार दिवस की थीम।

महराजगंज क्राइम ब्यूरो कैलाश सिंह की रिपोर्ट

महराजगंज :सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाने एवं दो बच्चों के बीच जन्म में तीन वर्ष का अंतर रखने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बीते माह की तरह जनवरी माह की 21 तारीख को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बरवा खुर्द एवं इससे सम्बद्ध बरवाखुर्द,करमही व लक्ष्मीपुर शिवाला गांव स्थित पंचायत भवनों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर शनिवार को “खुशहाल परिवार दिवस” का आयोजन किया गया । इसकी थीम कम संतान सुखी परिवार रही। कार्यक्रम में उपस्थित बरवाखुर्द उपकेंद्र के सी0एच 0 ओ0 सुखसागर मौर्य ने कहा कि सुखी जीवन जीने के लिए परिवार नियोजन अपनाएं। दो से ज्यादा बच्चे पैदा न करें, दोनों बच्चों में कम से कम तीन वर्ष का अंतर रखें।पुरुष व महिला नसबंदी को बढ़ावा दें। परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों कंडोम, छाया,अंतरा, माला आदि का इस्तेमाल करें और बेझिझक जीवन जीएं। इस मौके पर ए0एन0एम0 श्यामकुमारी वर्मा ,संगिनी कमलावती देवी सहित अपर्णा देवी,रीता पांडेय,खजांची देवी,सुनीता देवी , विंदु देवी आदि आशा एवं दर्जनों लाभार्थी महिलाएं मौजूद रहीं।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें