जो हिन्दू द्रोही वह राष्ट्र द्रोही राघवेन्द्र प्रताप सिंह।
1 min read
जो हिन्दू द्रोही वह राष्ट्र द्रोही राघवेन्द्र प्रताप सिंह।
डुमरियागंज सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के विवादित बयान पर बोले पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह
सिद्धार्थनगर ब्यूरो सूरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर डुमरियागंज सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर विवादित बयान पर घिरे उनके विवादित बयान हिंदुस्तान न कभी हिंदू राष्ट्र था और न होगा, असली मजहब केवल इस्लाम पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह बोले कि उनको ज्ञान की कमी हैं अभी, अगर उनको ज्ञान प्राप्त करना है तो पहले संस्कृत विद्या पीठ बनारस या गोरखनाथ मंदिर में अपना एडमिशन करवा ले यह सनातन की धरती हैं और सनातन की धरती पर जो भी पैदा हुआ वह हिन्दू ही पैदा हुआ हैं, हिन्दू एक संस्कृति, एक पद्धति है कोई जाति, वर्ग, धर्म, मजहब नहीं हैं और जैसा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहां है कि इस देश में पैदा हुआ हर व्यक्ति सनातनी हैं, हिन्दू हैं तो ये हिन्दू राष्ट्र स्वाभाविक था, हैं और रहेगा इनके कहने से कोई फर्क पड़ने वाला नही हैं। शफीकुर्रहमान बर्क जैसे कड़वी व धर्म मजहब को लड़ाने वाली बाते बोलने वालों को पाकिस्तान के नागरिकों से सिख लेनी चाहिए आज पाकिस्तान में लोग त्राहिमाम- त्राहिमाम कर रहे और वहां के नागरिक मीडिया में भारत में विलय की बात करते दिख रहें हैं। शफीकुर्रहमान बर्क जैसे हिन्दू द्रोही और जो हिन्दू द्रोही होगा वह राष्ट्र द्रोही भी होगा और ऐसे लोगों का इस धरती पर कोई स्थान नहीं हैं उन्हें अभी पाकिस्तान चले जाना चाहिए