अंशुल ग्रुप बालोतरा के जेरला रोड़ पर एनजीटी के नियमों की कर रहा अव्हेलना

अंशुल ग्रुप बालोतरा के जेरला रोड़ पर एनजीटी के नियमों की कर रहा अव्हेलना
अवैधानिक रूप से भारी उद्योग को जेरला रोड़ पर किया जा रहा संचालित
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा (बाड़मेर)
बाड़मेर जिले के बालोतरा स्थित जेरला रोड़ पर अंशुल ग्रुप सहित कई भारी औद्योगिक इकाइयां उगल रही जहरीला रसायन एनजीटी के नियमों की खुलेआम अव्हेलना कर रहा अंशुल ग्रुप, इस औद्योगिक इकाई में लगाया इटिपी प्लांट बना मात्र दिखावा, डेमो की तरह सजाया गया ईटीपी प्लांट, सूत्रों ने बताया कि इस औद्योगिक इकाई में इटिपी प्लांट को संचालित भी नहीं किया जा रहा, जबकि नियमानुसार प्रशिक्षण प्राप्त ऑपरेटर से ही प्लांट को संचालित करवाया जाना आवश्यक है। मज़े की बात तो यह है कि अंशुल ग्रुप औद्योगिक इकाई के बाहर नियमानुसार इकाई के बारे में सभी तथ्यात्मक जानकारी के साथ बोर्ड भी नहीं लगाया गया, नियमों के अनुसार इटीपी प्लांट सिस्टम पर प्रशिक्षण प्राप्त आपरेटर की नियुक्ति भी आवश्यक है प्रशिक्षित आपरेटर नहीं होने के कारण नियमों की धज्जियां उड़ते देखी जा सकती है। जेरला रोड़ पर एनजीटी के नियमों की भी इस इकाई में खुलेआम मखौल उड़ाया जा रहा है।
अंशुल ग्रुप में दो प्रिंटिंग मशीन संचालित की जाने की जानकारी के बावजूद इस औद्योगिक इकाई में इटिपी प्लांट को नियमानुसार आपरेटिंग भी नहीं किया जा रहा जांच का विषय यह है कि यहां से निकलने वाले जहरीले रसायन का निस्तारण कहां किया जा रहा है? जबकि एनजीटी के निर्देशानुसार खुले में रसायनिक पानी को छोड़ना अपराध की श्रेणी में आता है तो यहां पर संचालित अंशुल ग्रुप के जहरीले रसायन का निस्तारण कौन और कैसे कर रहा है? जेरला रोड़ पर देर रात्रि में इकाईयों का जहरीला रसायन टैंकरों में भरकर खुले में बहाया जाने का क्रम भी जारी है !