बांठिया ने महाशिवरात्रि पर्व विभिन्न शिव मंदिरों में की पूजा अर्चना

बांठिया ने महाशिवरात्रि पर्व विभिन्न शिव मंदिरों में की पूजा अर्चना
भगवान शिव से बांठिया ने देश प्रदेश में की अमन चैन और खुशहाली की कामना
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा (बाड़मेर) महाशिवरात्रि के पर्व पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने शिव मंदिरों में भगवान महादेव जी की पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में की अमन चैन व खुशहाली की कामना प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य गणपत बाठिया ने इस दौरान होटलू महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर अभिषेक कार्यक्रम में भाग लेकर किया अभिषेक । बांठिया के साथ नेमीचंद बारूपाल,गौतम माली,किशोर माली, संतोष कुमार,किशनसिंह, घेवाराम
विश्नोई, संजय चौपड़ा सहित श्रद्धालुओं ने की भगवान महादेव की पूजा अर्चना।