बालोतरा तीन बाइक सवार युवकों ने स्टंट करते बच्चे को टक्कर मारकर दूर उछाल दिया सिर में लगी चोट, घटना का विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद

बालोतरा तीन बाइक सवार युवकों ने स्टंट करते बच्चे को टक्कर मारकर दूर उछाल दिया सिर में लगी चोट, घटना का विडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद
बालोतरा (बाड़मेर)
स्थानीय अग्रवाल कोलोनी में स्टंट करते तीन बाइक सवार युवकों ने एक 5 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्चा उछल की सड़क पर जा गिरा। हादसे में उसके सिर पर चोट लगी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।
जिस समय हादसा हुआ उस दौरान बच्चे के दादा ऑफिस के बाहर लगी स्कूटी को सही कर रहे थे जिस समय हादसा हुआ उस दौरान बच्चे के दादा ऑफिस के बाहर लगी स्कूटी को सही कर रहे थे घटना बाड़मेर जिले के बालोतरा के अग्रवाल कॉलोनी में मंगलवार शाम 6 बजे की है। गनीमत रही कि हादसे में बच्चे को ज्यादा चोट नहीं लगी। बच्चा इस दौरान साइकिल से अपने घर की तरफ जा रहा था। हालांकि परिजनों की ओर से थाने में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
टक्कर मारने के बाद बाइक सवार तीनों युवक वहां से भाग निकले, जिनकी तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई, टक्कर मारने के बाद बाइक सवार तीनों युवक वहां से भाग निकले, जिनकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई, दरअसल, तीन बाइक सवार स्टंट करते हुए लूणी नदी बाइपास से अग्रवाल कॉलोनी की और गली के अंदर अग्रसेन स्कूल के पास जहां हित्यांश (5) वर्ष पुत्र कुनाल बंसल साइकिल पर अपनी गली से बाहर आया। जहां बाइक सवार तीन युवकों ने उसे टक्कर मार रेलवे क्रॉसिंग की ओर भाग गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चा उछल कर दूसरी और जा गिरा गया बच्चे के सिर पर चोट लगने के बाद तीनों युवक तेज रफ्तार में गाड़ी पर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने बच्चे को तुरंत राजकीय नाहटा अस्पताल पहुंचाया जहां बच्चा उपचार के बाद स्वस्थ बताया जा रहा है। स्थानीय अग्रवाल कॉलोनी में जहां बच्चे को टक्कर मारी वहां उसके दादाजी का ऑफिस है। सीसीटीवी में कैद हुई घटना अग्रवाल कॉलोनी में मकान के उपर लगे सीसीटीवी कैमरे में उक्त पूरी घटना कैद हो गई। फिलहाल इस घटना को लेकर बालोतरा पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। परिजनों का कहना है कि गाड़ी के नंबर के अनुसार बाइक सवार युवकों का पता लगाया जा रहा है। हादसा हुआ वहां बच्चे के दादा का ऑफिस आया है। वहीं से 50 मीटर की दूरी पर ही उनका घर है। इस घटना के संबंध में बच्चे के दादा मगराज का कहना है कि तीन लोग गली में स्टंट करते हुए गली में आकर बच्चे को टक्कर मारते हुए चले गए उन्हें पकड़ने की हमारे द्वारा कोशिश की गई लेकिन वे भाग निकले यहां आगे स्कूल भी है। प्रशासन को यहां बैरिकेटिंग लगाना चाहिएं भविष्य में इस तरह बाइक से स्टंट करते हुए लोग निकलेंगें तो बच्चों को संभावित चोटिल करने की संभावना हैं