बालोतरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार, डेढ लाख रुपए कीमतन 1 किलो 200 ग्राम अफीम का दूध के साथ कार को किया बरामद
1 min read
बालोतरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार,
डेढ लाख रुपए कीमतन 1 किलो 200 ग्राम अफीम का दूध के साथ कार को किया बरामद
01 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम का दूध कीमतन करीबन 01 लाख 50 हजार रूपये का बरामद करने में सफलता
01 आरोपी गिरफ्तार, परिवहन में उपयोग ली गई कार को किया जब्त
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवं इसमें लिप्त तस्करों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री नितेश आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बालोतरा के सुपरविजन में बालोतरा वृताधिकारी श्रीमती नीरज शर्मा वृत बालोतरा एवं बालोतरा थानाधिकारी श्री उगमराज सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मय डीएसटी टीम के साथ दिनांक 14 मार्च 2023 को समदड़ी रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी जगदीश चन्द्र बंजारा को दस्तयाब कर कार अल्टो गाडी नम्बर आर.जे. 30 सीए 7876 में पौलिथीन की थैलियों मे भरे 01 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम का दूध कीमतन करीबन 01 लाख 50 हजार रूपये) का बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।
कार्यवाही पुलिस – दिनांक 14.03.2023 को श्री उगमराज सोनी नि0पु0 थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी को दौराने नाकाबंदी समदड़ी की तरफ से एक सफेद रंग की अल्टो गाडी नम्बर आर.जे. 30 सीए 7876 आती हुई दिखाई दी। जिसके चालक द्वारा पुलिस टीम को देखकर नाकाबंदी स्थल से कुछ दूरी पहले कार को अचानक ब्रेक कर रोका। जिस पर संदेह होने पर थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा कार को घेरकर चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो अपना नाम जगदीशचंद्र बंजारा पुत्र श्री सोजी बंजारा जाति बंजारा उम्र 48 वर्ष निवासी केशव नगर, पीपली आचार्यान पुलिस थाना कांकरोली राजसमंद होना बताया। उक्त जगदीश चंन्द्र व उसके पास ली हुई अल्टो कार मे प्रतिबंधित/संदिग्ध वस्तु होने का पूर्ण अंदेशा होने पर कार को दस्तयाब कर नियमानुसार तलाशी ली गई तो कार के गियर के पास दो सफेद रंग की पौलिथीन की थैलियों मे काले रंग का गाढ़ा पदार्थ अफीम का दूध (रस) 01 किलो 200 ग्राम पाया गया। जिस पर अफीम का दूध व कार को जब्त कर आरोपी जगदीशचंन्द्र को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्घ में पुलिस थाना बालोतरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। बरामद अवैध अफीम दूध की कीमत करीबन 01 लाख 50 हजार रूपये आंकी गई है। उक्त कार्यवाही में कांस्टेबल जांवताराम चालक पुलिस थाना बालोतरा की विशेष भूमिका रही है।