जयपुर सीएम आवास पर सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, बालोतरा को जिला घोषित करने पर विधायक प्रजापत ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
1 min read
जयपुर सीएम आवास पर सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे पचपदरा विधायक मदन प्रजापत
बालोतरा को जिला घोषित करने पर विधायक प्रजापत ने सैकड़ों समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
AINभारतNEWS राजस्थान स्टेट ब्यूरो (अशरफ मारोठी)
जयपुर/बालोतरा
बाड़मेर जिले से अलग कर बालोतरा को जिला घोषित करने की खुशी में पचपदरा विधायक मदन प्रजापत बालोतरा क्षेत्र की आमजनता सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री आवास बालोतरा को जिला घोषित करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बालोतरा जिला की और से दिया धन्यवाद मुख्यमंत्री गहलोत की मौजूदगी में बालोतरा की जनता ने विधायक मदन प्रजापत को पहनाए 750 ग्राम वजनी चांदी के जूते, पचपदरा विधायक प्रजापत ने बालोतरा को जिला बनवाने का लिया था संकल्प प्रजापत ने कहा था कि बालोतरा जिला घोषित नहीं होगा तब तक अपने पैरों में जूते नहीं पहनूंगा आखिर मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में बालोतरा सहित राज्य में कई कुल 19 नये जिलों की घोषणा के बाद आज जयपुर में विधायक प्रजापत ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित कर पुनः अपने पैरों में जूते पहन लिये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर आवास पर विधायक प्रजापत के साथ बालोतरा नगरपरिषद में नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खान सिंधी, पूर्व सभापति रतनलाल खत्री, प्रधान भगवतसिंह, मनोनीत पार्षद बगदाराम बोस,हड़मान मेघवाल, बाबूलाल नामा, हमीर सिंह राजपुरोहित, साबिर मोयला, रफीक कुरेशी, नेमिचंद माली, पूर्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भंवरलाल भाटी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।