चेटीचंड महोत्सव पर म्यूजिकल बॉल प्रतियोगिता में युवाओं और महिलाओं ने उत्साह से लिया भाग
1 min read
चेटीचंड महोत्सव पर आयोजित म्युजिक बॉल प्रतियोगिता में युवाओं और महिलाओं ने उत्साह से लिया भाग
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा(बाड़मेर)
बालोतरा स्थित सिंधु भवन में आयोजित चेटीचंड महोत्सव के उपलक्ष्य में मेला संयोजक महेश लालवाणी, योगेश सुखनानी, खेलमंत्री सुनील लालवाणी के नेतृत्व में आयोजित प्रतियोगिताओं में युवाओं, महिलाओं सहित बच्चों ने उत्साहपूर्वक लिया भाग।
योगेश सोनी ने बताया कि आज सोमवार को आयोजित म्यूजिकल बॉल प्रतियोगिता में तीन अलग-अलग राउंड में कुल 20 युवतियों ने लिया भाग, प्रथम स्थान पर योगिता सोनी, द्वितीय अनिता सोनी, तृतीय रोशनी सोनी रही, इस अवसर पर आयोजित महिलाओं के राउंड में कुल 40 महिलाओं ने लिया भाग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया प्रथम हिमानी आहुजा, द्वितीय निशा सोनी, तृतीय लता रामनानी रही बच्चों के राउंड में 20 कुल बच्चों ने भाग लिया प्रथम स्थान पर पियूष आसुदानी, द्वितीय स्थान पर हिमेश सोनी, तृतीय स्थान पर भावेश सोनी ने बाजी मारी।
खेल मंत्री सुनील लालवाणी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिलाओं और बच्चों ने उत्साह और उमंग से सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिया। सभी विजेताओं को झूलेलाल जयंती के दिन सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।
इस दौरान सहसचिव राजा संगतानी, भरत मेघनानी, विक्की लालवाणी, रवि संगतानी, जय लालवाणी, सुरेश वरन्दानी, मनीष लालवाणी, संजय सभवानी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।