October 7, 2025 02:23:14

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बालोतरा को जिला घोषित करने के बाद पचपदरा विधायक मदन प्रजापत कल गुरुवार को पहली बार जिला सीमा डोली में करेंगे प्रवेश डोली सरहद पर विधायक मदन प्रजापत का आमजनता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

बालोतरा को जिला घोषित करने के बाद पचपदरा विधायक मदन प्रजापत कल गुरुवार को पहली बार जिला सीमा डोली में करेंगे प्रवेश

डोली सरहद पर विधायक मदन प्रजापत का आमजनता के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत

AINभारतNEWS राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी की खास खबर

बालोतरा को जिला बनाने के बाद कल गुरुवार को पहली बार बालोतरा पहुंचेंगे पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, कल जिला बालोतरा की सीमा डोली सरहद में हजारों की संख्या में आमजन एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रीय लोग डोली सीमा पर पहुंचकर लाडले विधायक मदन प्रजापत का करेंगे स्वागत, विधायक प्रजापत के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालोतरा को किया जिला घोषित, कल गुरुवार को सुबह दस बजे जिला बालोतरा की सीमा क्षेत्र डोली पहुंचने पर विधायक प्रजापत का आमजनता सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। कल 23 मार्च को प्रातः 10:00 विधायक प्रजापत के जिला बालोतरा की सीमा में प्रवेश करते ही उपस्थित जनसमूह विधायक का भव्य स्वागत करते हुए जुलूस के रूप में रवाना होंगे डोली से अराबा, कल्याणपुर, चारलाई,, पटाउ, कुड़ी, व पचपदरा तक विधायक का जगह जगह स्वागत के बाद यह जुलुस बालोतरा पहुंचेगा जहां पर लोकप्रिय परिश्रमी ऊर्जावान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत की तपस्या सफल होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है। बालोतरा क्षेत्र की जनता विधायक प्रजापत के स्वागत में पलक पांवड़े बिछाते हुए लाडले विधायक का भव्य स्वागत करने को आतुर नजर आ रही है।

बालोतरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष छगन जोगसन ने बताया कि नेक निर्भीक पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने जो वादा किया उसको पूरा किया, बालोतरा को जिला बनाने के बाद पहली बार बालोतरा पहुंचने पर विधायक प्रजापत का माली समाज भवन गांधिपुरा में कल गुरुवार दोपहर दो बजे माली समाज द्वारा आयोजित होने वाले भव्य स्वागत समारोह में विधायक प्रजापत के स्वागत कार्यक्रम में भारी संख्या में गणमान्यजन, युवाशक्ति व महिला शक्ति की उपस्थिति में विधायक प्रजापत का भव्य स्वागत किया जाएगा, इसी कड़ी में कल दोपहर 3:00 बजे नया बस स्टैंड स्थित दायमा ट्रेवल्स गली में विकास पुरुष पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के सम्मान में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में खटीक समाज की और विधायक प्रजापत का भव्य स्वागत किया जाएगा, बालोतरा पहुंचने पर विधायक प्रजापत के सम्मान में अलग अलग समाज करेंगे भव्य स्वागत ्

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें