रेल के आगे कूदकर अध्यापक ने की आत्महत्या, पारलु जनींयाना रेलवे लाइन पर हुआ हादसा
1 min read
रेल के आगे कूदकर अध्यापक ने की आत्महत्या, पारलु जनींयाना रेलवे लाइन पर हुआ हादसा
ANIभारतNEWS राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
_बालोतरा के पचपदरा थाना क्षेत्र में पारलु जनियाना रेलवे लाइन पर आज सोमवार दोपहर 1 बजे एक अध्यापक ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी ही इहलिला को समाप्त कर दिया, हादसे में पचपदरा तहसील के सराणा निवासी खीमाराम मेघवाल उम्र (55) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। आत्महत्या के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। हादसे के बाद करीब आधा घंटे तक ट्रेन पारलु रेलवे स्टेशन के पास रुकी रही।
रेल के आगे आकर अध्यापक द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ मौका स्थल पर इक्कठा हो गई। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया
_जानकारी के अनुसार आज सोमवार दोपहर पचपदरा थाना क्षेत्र के पारलु जनींयाना रेलवे लाइन पर जोधपुर – बाड़मेर पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी इस दौरान अध्यापक खीमाराम मेघवाल (55) वर्ष ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई।_
मृतक खीमाराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारलु में अध्यापक पद पर सेवारत था। खीमाराम स्कूल से छुट्टी के बाद अपने घर जा रहा था कि इसी दौरान पारलू रेलवे स्टेशन के समीप ही लोकल ट्रेन के आगे कूदकर उसने आत्महत्या कर दी।