मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां पोर्टल को चुनौती देते हुए लगाई फर्जी रिपोर्ट ग्राम पंचायत अधिकारी गौरीशंकर।
1 min read
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां पोर्टल को चुनौती देते हुए लगाई फर्जी रिपोर्ट ग्राम पंचायत अधिकारी गौरीशंकर।
शंकरगढ़ विकासखंड लालापुर भटपुरा ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी गौरी शंकर मुख्यमंत्री पोर्टल को गुमराह करने के लिए लगाई फर्जी रिपोर्ट
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर – प्रयागराज।। पूरा मामला भटपुरा निवासी मिथिलेश प्रसाद/ जगदीश प्रसाद जिनका प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट में नाम आया हुआ था जिम्मेदारों ने धन उगाही के चक्कर में लिस्ट से नाम काट कर किसी तीसरे व्यक्ति से सांठगांठ कर आवास योजना का लाभ दे दिया गया जब प्रार्थी ने पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की हमारा प्रधानमंत्री आवास लिस्ट से नाम काट कर किसी दूसरे को दे दिया गया मुख्यमंत्री पोर्टल पर पूरी स्थिति को लिखते हुए जब ग्राम पंचायत अधिकारी से जवाब मांगा गया तो जनाब लिखते हैं की इनके पास पहले से ही पक्का मकान बना हुआ है जब की स्थिति इससे कोसों दूर है,
देखिए ऐसे हैं यह ग्राम पंचायत अधिकारी मुख्यमंत्री पोर्टल को भी सीधे खुली चुनौती दे रहे और योगी सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति की धज्जियां उड़ा रहे, आपको बताते चले कि
इसके पहले भी लगभग चार सालों से लगातार एक ही जगह पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं ग्राम पंचायत अधिकारी का ट्रांसफर होने के बाद भी जिम्मेदारों से सांठगांठ कर फिर से उसी स्थान पर आकर कुंडली मारकर बैठ गए सांठगांठ कर मानक विहीन कार्य आवास योजना में अवैध वसूली जैसे इनका पेसा ही बन चुका है जो जिम्मेदार है उनकी भी भूमिका संदिग्ध के घेरे में हैं आखिर जिम्मेदार अधिकारी इन पर क्यों है मेहरबान,
कहीं ऐसा तो नहीं कि योगी सरकार को फेल करने की पूरी साजिश रच रहे हैं विकासखंड के जिम्मेदार अधिकारी होगा जल्द बड़ा खुलासा AIN भारत न्यूज़ पर।।