छोटी बच्ची को तेज रफ्तार बुलेट सवार ने मारी टक्कर बच्ची बुरी तरह जख्मी हालत नाजुक।
1 min read
छोटी बच्ची को तेज रफ्तार बुलेट सवार ने मारी टक्कर बच्ची बुरी तरह जख्मी हालत नाजुक।
वाराणसी लंका थाना अंतर्गत भगवानपुर स्थित राज भारती कॉलोनी में रविवार सायं लगभग 5:30 बजे तेज रफ्तार बुलेट मोटर साईकिल सवार ने कॉलोनी निवासी राजन सोनकर की 7 वर्षीय पुत्री शिवानी सोनकर को अचानक जोरदार टक्कर मार दी। परिणामस्वरूप बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई। जिसका चिकित्सकीय उपचार स्थानीय लोगों के सहयोग से कराया गया। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय चश्मदीदों के अनुसार बुलेट सवार व्यक्ति की पहचान विशाल तिवारी के रूप में की गई। सूत्रों के अनुसार बुलेट सवार व्यक्ति ने शराब भी पी रखी थी। सूत्रों के अनुसार बुलेट सवार व्यक्ति विशाल तिवारी वाराणसी जनपद के सिगरा थाना में कांस्टेबल पद पर तैनात है। कुछ दिनों से ये घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर निवास कर रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार ये आयेदिन शराब पीकर तेज रफ्तार मोटर साईकिल से आवागमन करता रहता है। घटना के पश्चात पुलिसिया धौंस दिखाते हुए भुक्तभोगी परिवार व क्षेत्रीय लोगों से विवाद करते हुए धक्का-मुक्की, गाली-गलौज देकर धमकी देने लगा। इसके समस्त वार्तालाप व करतूत आसपास लगे सी.सी. कैमरों में कैद है।
वही उपरोक्त व्यक्ति के दबाव व रुतबा से पीड़ित परिवार इसके खौफ से थाने में इसके विरुद्ध शिकायत करने से बचने को मजबूर है की कही वह ब्यक्ति पीड़िता के घर वालो को अपना शिकार न बना ले।