इंसानियत की मिशाल बनी देवदूत वानर सेना
1 min read
इंसानियत की मिशाल बनी देवदूत वानर सेना
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर – प्रयागराज।क्षेत्र के मानपुर गाँव निवासी संतोष सिंह खेती-किसानी करते हैं, इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है।इसी बीच इनकी छोटी बेटी भूमिका वाराणसी के एक प्राइवेट कम्पनी में जॉब करती है, उसकी दोनों किडनियां खराब हो गई।किडनी ट्रांसप्लांट के लिए पीजीआई लखनऊ के डॉक्टरों ने 13 लाख रुपये का खर्च बताया है।जिसकी भरपाई करना गरीब परिवार के लिए असम्भव था क्योंकि किसान पिता के पास पैसों का कोई संसाधन नहीं है।माताजी गृहिणी हैं। बड़ा भाई हिमालय सिंह प्रयागराज में प्राइवेट जॉब करता है।परिस्थितियोंवश संतोष सिंह को बेटी का इलाज करा पाना असंभव दिखने लगा।जब यह जानकारी वानर सेना के संस्थापक अजीत सिंह को हुई तो उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से भावुक होकर अपील की, और कहा कि जिस घर से बेटी की डोली उठनी चाहिए थी,उसी घर से हमलोगों के रहते अर्थी नहीं उठनी चाहिए।उन्होंने कहा कि सभी से मांगिये,जिसके पास जो भी हो, जितना भी हो, उसी से बेटी भूमिका की मदद करने के लिए आगे आएं।पैसा न होने पर गेहूँ ही सही,जिसके पास जितना भी हो, मदद करें।देखते ही देखते देवदूतों ने बीस रुपये से लेकर बीस हजार तक देना शुरू किया।इस प्रकार आंकड़ा दस लाख के पार हो गया।मानपुर और आसपास के युवाओं ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया।अजीत सिंह की भावुक अपील ने गरीब बाप की बेटी को नई जिंदगी दी।भाजपा मंडल अध्यक्ष वंदना सिंह, भाजपा जिला प्रतिनिधि शंकरलाल पाण्डेय,मण्डल महामंत्री शैलेन्द्र पाण्डेय,मण्डल अध्यक्ष किमो अंकुश पाण्डेय के सहयोग से बारा विधायक डॉ वाचस्पति द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से भी धनराशि निर्गत कराकर मदद करवाने का काम किया जा रहा है।मदद में अनूप सिंह परिहार,पीसीएस अधिकारी प्रदीप सिंह,राजवीर सिंह,विजय बहादुर सिंह एवं कप्तान सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई है।