बिरियानी वालों को पुलिसवालों ने मिलकर जमकर पीटा, वीडियो वायरल
1 min read*🔰ब्रेकिंग बाराबंकी*
बिरियानी में लेग पीस न मिलने पर पुलिसवालों ने जमकर काटा बवाल,
न
बिरियानी वालों को पुलिसवालों ने मिलकर जमकर पीटा, वीडियो वायरल,
दुकान मालिक का आरोप- कई सिपाही आकर रोज फ्री में खाते थे बिरियानी,
खाने के बाद सिपाही कभी नहीं देते थे बिरियानी का पैसा, दो दिन पहले भी हुई थी कहासुनी,
लेग पीस न मिलने पर आज फिर हुआ बवाल, सिपाहियों जमकर की मारपीट,
बिरियानी की दुकान वाले के साथ बीच बचाव करने वालों को भी पीटने का आरोप,
पहले दुकान फिर पुलिस लाइन में मारपीट का आरोप, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी,
नगर कोतवाली क्षेत्र में पटेल तिराहे पर स्थित बिरियानी की दुकान का पूरा मामला।