करहिया चौकी क्षेत्र में उड़ती नजर आ रही सरकार के मंसूबों की धज्जियां

करहिया चौकी क्षेत्र में उड़ती नजर आ रही सरकार के मंसूबों की धज्जियां
आपको बता दें ग्रामसभा नूरुद्दीनपुर थाना सलोन जनपद रायबरेली में पूरे का पूरा महुआ का बाग लकड़ कट्टों द्वारा काटकर उजाड़ दिया गया सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला कि वन संरक्षक लक्ष्मण गौढ व क्षेत्रीय पुलिस को सूचना देने पर भी जांच के लिए कोई मौके पर नहीं पहुंचा सोचने वाली बात यह है कि इन लकड़ कट्टों के पास कितना बड़ा सिस्टम हो गया है कि किसी ने भी मौके पर जाना मुनासिब नहीं समझा अब देखना यह है कि आखिर कब तक करहिया चौकी क्षेत्र में यूं ही कटान चलता रहेगा और सरकार के वृक्षारोपण मिशन की धज्जियां उड़ती रहेंगी या कोई उच्च अधिकारी इस बात को संज्ञान में लेकर कोई कार्यवाही करते हैं मौके पर लकड़ी के ठेकेदार पृथ्वी सिंह मौजूद रहे