May 11, 2024 23:48:23

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

महराजगंज। जिले के सात ब्लॉकों में संचालित होने वाले 34 विद्यालयों की दशा अत्यंत खराब है। उसकी स्थिति को सुधारने के लिए विभाग को 1.94 करोड़ रुपये की दरकार है। धन के न मिलन से जहां विद्यालयों की स्थिति नहीं सुधर पा रही है, वहीं, उसमें अध्ययनरत बच्चों को भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों व शिक्षकों को भी विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्थिति को सुधारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने चिह्नित 34 विद्यालयों के लिए 1.94 करोड़ रुपये की मांग की है, मगर धन न मिलने से समस्या बनी हुई है। इन विद्यालयों की दशा को सुधारने का किया जाना है प्रयास बृजमनगंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बेलासपुर व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बृजमनगंज व खड़खोड़ी एवं घुघली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय विश्वनाथपुर व कंपोजिट स्कूल मिर्जापुर पकड़ी की दशा सुुुधारी जानी है। मिठौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सेखुई द्वितीय, परसाचक गोबरही, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुईंया व नरायनपुर, नौतनवां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मस्थान व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बैरियहवा, निपनिया व बरवां कला का नाम है। निचलौल में प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय परागपुर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरहना, पनियरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय उसका, बलुअहवा, हरखपुरा, चौरी व विनटोलिया, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेनीगंज एवं कंपोजिट स्कूल गांगी बाजार व पनियरा का नाम भी शामिल है।

वाराणसी
सिगरा थाना स्पेशल खबर ड्रामे के साथ

कानपुर के आदर्श कुमार राडिया भोगनी पुर के 32 वर्षीय को शादी को लेकर चिंतित थे शादी नहीं हुई थी

मुकेश नामक एक दलाल के संपर्क में आए 70000 हजार में डील हुई लड़की दिलाएंगे पैसा दे दिए खाते में दूल्हा अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ आय चंदौली में एक मन्दिर में शादी हुई टिकेट कानपुर के कट चुके थे कैंट स्टेशन पर लड़की ने सिर में दर्द बताया और ट्रेन छूट गई फिर लेकर रोडवेज पुलिस चौकी के बगल में कैंटीन में खाना खाए दूल्हे को शौच लगी फिर लड़की ने मौका देखकर एक आटो में बैठ गई दूल्हे और दूल्हे के साथी की नजर पड़ी आटो को दौड़ा के पकड़ा पिटाई किए फिर मामला पुलिस चौकी में काफी पूछताछ के बाद सिगरा थाने आए लड़के ने बताया कि 70000 दिया हू साथ लेकर जाऊँगा मुकेश पैसे दे हमारे वहीं लड़की ने बताया कि हमे अपने घर जाना है लड़के के साथ नहीं
फिर कई घण्टे की हुई पंचायत में दूल्हा खरीदी हुई दुल्हन को लेकर विदा हुआ
वहीं कोतवाल सिगरा राजू सिंह ने बताया कि दोनों पति पत्नि थे साथ गए कानपुर देखने से दूल्हे के साथ के लोगों को कुछ संदिग्ध मामला लाग रहा था

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
error: Content is protected !!