क्षेत्र में खुलेआम हो रही शराब की बिक्री,प्रशासन अनजान
1 min readमहराजगंज,ग्रामीण क्षेत्रों में ठेकेदार के द्वारा अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। हालात ये है कि अब तो ग्रामों में 24 घंटे शराब मिलने लगी है। शराब की दुकान पर प्रतिबंधित क्षेत्र होते हुए भी शराब की अवैध बिक्री खुलेआम की जा रही है।
क्षेत्र में खुलेआम हो रही अवैध शराब बिक्री, प्रशासन अनजान: ग्रामीण क्षेत्र में नहीं थम रही है अवैध शराब की बिक्री। शासन का यह प्रयास विफल होते नजर आ रहा है ना तो अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगा पाई है और ना शराब पर। रोजाना नए-नए शराब माफिया पैदा होते जा रहे है और धड़ल्ले से समूचे क्षेत्रों में जगह-जगह अवैध शराब की बिक्री रफ्तार पकड़े हुए है। आबकारी की तरफ से किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नजर नहीं आ रही है। भिटौली क्षेत्र में मटीयाडीह जहां अवैध शराब आसानी से उपलब्ध हो जाता था,उसके स्थान पर उसी थाना क्षेत्र में सिसवा राजा ग्राम सभा अवैध शराब बिक्री एक नंबर पर चलने पर तुला हुआ है।
शराब के कारण टूट रहे कई परिवार ग्रामीण क्षेत्र कई परिवार तो ऐसे हैं जिनके पति शराब के कारण अपने कार्य पर भी नहीं जा रहे हैं। जिसके कारण परिवारों के भरण पोषण के लिए महिलाएं मजदूरी कर रही हैं। कई परिवार टूट चूके हैं और कई टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं। कुछ परिवापर में आज भी पति-पत्नी की बीच लड़ाई-झगडे हो रहे हैं। इन दिनों आबकारी विभाग ठेकेदारों के इशारे पर कच्ची शराब के खिलाफ धरपकड़ कर रहा है किंतु गांव-गांव चल रही अवैध शराब के धंधे पर अब तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
आबकारी विभाग नही दे रहा कोई ध्यान
आबकारी विभाग की मिलीभगत से खुलेआम एजेंट के माध्यम से अवैध शराब बेची जा रही हैं। खुलेआम गांव-गांव दुकानें खुलवा कर अंग्रेजी एवं देशी शराब बेची जा रही है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन झगड़े हो रहे है। वहीं विशेष तौर पर पुरुषों की शराब खोरी की लत के कारण महिलाएं परेशान हो रही हैं।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह