शिक्षक-शिक्षा मित्र की बिटिया ने किया नीट क्वालीफाई, बनेगी डॉक्टर
1 min readमहराजगंज ,भारत में मेडिकल कोर्स की पढ़ाई करने हेतु प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) वर्ष 2023 को उत्तीर्ण कर घुघली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर शिवाला निवासी अपर्णा पटेल ने जिले का मान बढ़ाया है। अपर्णा ने इस सफलता का श्रेय अपने नाना परिषदीय रिटायर्ड शिक्षक रघुवर पटेल,शिक्षक पिता मनोज पटेल व शिक्षामित्र माता सरिता पटेल को दिया है।शुरू से मेधावी रही अपर्णा की प्रारंभिक शिक्षा नाना की देखरेख में परिषदीय प्राथमिक विद्यालय पोखरभिंडा से हुई ।यहीं से नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास की और कक्षा6से 12 वीं तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज से पूरी कर कोटा (राजस्थान)में नीट की तैयारी शुरू कर दी। तीसरे प्रयास में इस वर्ष 2023 में 720 के पूर्णांक में 607 अंक अर्जित कर अपर्णा ने 84 प्रतिशत अंकों के साथ नीट क्वालीफाई कर इतिहास रच डाला। अब वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनेगी।मेधावी छात्रा अपर्णा के इस उत्कृष्ट सफलता पर ग्राम प्रधान कृष्णमोहन पटेल,राजीव पटेल,ध्रुवनारायण त्रिपाठी,सीताराम पटेल,राजेश त्रिपाठी,संतोष पटेल आदि ने हार्दिक प्रसन्नता ब्यक्त की है।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह