गाजेबाजे के साथ निकली संचारी रोग की जागरूकता रैली,लोगो को किए जागरूक
1 min readमहराजगंज,पनियरा क्षेत्रांतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार जनपद महराजगंज के छात्र-छात्राओं ने समाज में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता लाने के लिए एक रैली निकाली इस रैली को ग्राम प्रधान ढुनमुन प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया , इस रैली में बच्चे घोष बैण्ड बजाते हुए चल रहे जिसकी धुन व आवाज के कारण लोग घर से बाहर आते थे , बच्चे अपने हाथों में पोस्टर बैनर लेकर गगन भेदी नारे भोजन से पहले धोएं हाथ ,यह है सबसे जरुरी बात, सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखें साफ सफाई, वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे, संचारी रोगों को भगाएंगे आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे,बीच बीच में प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल व नागेन्द्र के द्वारा लोगों को सम्बोधित कर संचारी रोगों की जानकारी व उनसे बचने की जानकारी दी जा रही थी । इस रैली में अजीत प्रताप सिंह , जय प्रकाश , यासमीन, बालकरन , शम्स तबरेज, संदीप कुमार शर्मा सहित सभी सम्मानित शिक्षक मौजूद रहे। इस रैली में कुछ जागरूक अभिभावक भगवन्त पटेल , यदुपति मिश्र , रामभवन भी चल रहे थे ।
विकास कुमार यादव तहसील प्रभारी महराजगंज AiN भारत NEWS