पंचमुखी भगवान भोलेनाथ इटहिया धाम में पुलिस के सह पर हो रहा धुत क्रीड़ा, ठगै जा रहे यात्री
1 min read
महराजगंज, पावन पवित्र स्थल पंचमुखी इटहिया धाम के नाम पर दूर दराज से आए कावरिया भोलेनाथ को जल अर्पित कर अपने जीवन को धन्य बनाने में लगे हुए है।ठीक दूसरी तरफ धुत क्रीड़ा का खेल खेला कर लोगो को लूटने पर लगे हुए हैं। जबकि प्रशासन के तरफ से पुलिस की मुस्तैद व्यवस्था भी किया गया है।अब सवाल उठता है कि ये ठगी का धंधा कही पुलिस के सह पर तो नही हो रहा है। यदि इसी तरह ठगी का धंधा चलता रहा तो पौराणिक पवित्र स्थल का अस्तित्व का क्या होगा। इस धंधे का पोल एक पत्रकार के माध्यम से खुला है।पुलिस को सूचना करने पर पुलिस उसे ही अपने आई पी सी, सी आर पी सी की मजबूती दिखाने लगा । जहां के रक्षक इस तरह के हो तो भक्षक कैसे होगे।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह
