दवा की दुकानों पर नशीली दवाओं की विक्री जोरो पर
1 min readमहराजगंज,शिकारपुर मेडिकल की दुकानों पर नशीली दवाओं की विक्री जोरो पर किया जा रहा है।जिसका खामियाजा युवा पीढ़ी को भुगतना पड़ सकता है।एक तरफ सरकार का नियंत्रण तो दूसरी तरफ विभागी अफसरों के सह पर सरकार के प्रतिबंधित नियमो पर पलीता लगाया जा रहा है।शिकारपुर चौराहे पर तथा दरौली मोड़ के शिकारपुर रोड पर विना डिग्री , बिना रर्जिस्ट्रेशन के ही अवैध दवाकारोबारियो का धंधा स्वास्थ्य विभाग के रहमोकरम तेजी फल फूल रहा है।नशेड़ी इसका तेजी से इस्तेमाल कर रहे हैं, जो इनके भविष्य के लिए काफी घातक साबित होगा।विभागीय अमला इस पर जब तक अंकुश नहीं लगाया तो युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में कदम डाल दिया है।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह