पूर्व प्रधान रामसुधारे की बीमारी के कारण हुई मौत
1 min readफाइल फोटो
महराजगंज,सिसवा ब्लॉक अंतर्गत शिकारपुर ग्राम सभा के पूर्व प्रधान 70वर्षीय रामसुधरे प्रसाद की बीमारी के कारण मौत हो गई।मृतक रामसुधारे अपने कार्यकाल में जनहित में ग्राम सभा में गरीबों के बीच रहकर ग्राम प्रधान का पद संभाला। जबकि शिकारपुर ग्राम सभा में बहुत ही योग्य व प्रतिभाशाली का ग्राम सभा है ,लेकिन रामसुधारे प्रधान सबके बीच अपने छबि को धूमिल नहीं होने दिया।इसी लिए पूर्व प्रधान के मृत्यु पर ग्रामवासियों में शोक की लहर छा गई।
विकास कुमार यादव तहसील प्रभारी महराजगंज AiN भारत NEWS