October 4, 2025 11:55:35

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जिला स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर प्रथम दिवस 170 प्रतिभागियों ने दी अपनी प्रस्तुतियां

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जिला स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर प्रथम दिवस 170 प्रतिभागियों ने दी अपनी प्रस्तुतियां

है
AINभारतNEWS राजस्थान से वरिष्ठ पत्रकार उजीर सिलावट की खास खबर

जालोर (उजीर सिलावट) राज्य सरकार द्वारा युवाओं को मौका देने एवं उनकी प्रतिभाओं को निखारने तथा राज्य की दुर्लभ लोक कला व संस्कृति के संवर्धन व संरक्षण के लिए राजस्थान युवा महोत्सव-2023 के तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का सोमवार को विजय पैराडाइज होटल में हुआ शुभारंभ

कार्यक्रम के शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करने के साथ छात्रा आर्या व्यास द्वारा सरस्वती वंदना के माध्यम से किया गया, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई आज प्रथम दिवस पर सामूहिक लोक गायन में 46, सामूहिक लोक नृत्य में 95, एकल शास्त्रीय नृत्य में 16 एवं शास्त्रीय एकल गायन में 13 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियां पेश की
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चौधरी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रतियोगिताओं के आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं।

प्रतियोगिता के प्रथम दिन आज सामूहिक गायन प्रतियोगिता में वंदे मातरम्…., म्हारा हिवड़ा री……., गोरबंद नखरालो………., म्हारो केसरियो बालम घर आओ नी…..आदि लोक संस्कृति से जुड़े गीतों पर प्रतिभागी कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी प्रकार सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिता में रिंकू कुमारी एण्ड पार्टी, सिमरन, वर्षा कुमारी, पूजा ने लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी तथा एकल शास्त्रीय नृत्य में नीता राजपुरोहित व डिंपल राजपुरोहित ने प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मुकेश कुंतल, शैलजा माथुर, अंजु कविया व दिलीप दान गढवी ने पेश की। मंच संचालन नरपत आर्य व नूर मोहम्म्द ने किया।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, युवा महोत्सव के जिला समन्वयक पन्नेसिंह पोषाणा, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा, अतिरिक्त जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक मोहनलाल परिहार, पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल, सवाराम पटेल, डॉ. भरत मेघवाल, आमसिंह परिहार, सरोज चौधरी, पुखराज मेघवाल, समसा के कार्यक्रम अधिकारी हिंगलाज दान सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी-कार्मिक व प्रतिभागी उपस्थित रहे।
*मंगलवार को आशुभाषण व चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन*
जिला स्तरीय युवा महोत्सव के दूसरे दिन 8 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 9.30 बजे से प्रातः 10.30 बजे तक ब्लॉकवार विभिन्न प्रतियोगिता के कलाकारों के दलों का पंजीयन होगा। प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक शास्त्रीय वादन यंत्र-सितार, बांसुरी, तबला, मृदंग, हारमोनियम, सितार व वीणा वादन, दोपहर 12 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आशुभाषण प्रतियोगिता, योगा, मार्शल आर्ट व समूह चर्चा, दोपहर 3 बजे से सायं 4 बजे तक लुप्त व दुर्लभ कला फड़, रावणहत्था, रम्मत, अलगोजा, माण्डणा, भित्ति चित्र, लांगा मांगणियार, कठपुतली, खड़ताल, मोरचंग व भपंग प्रतियोगिता तथा सायं 4 बजे चित्रकला प्रतियोगिता व नाटक प्रतियोगिता तथा समापन समारोह का आयोजन होगा।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें