टेमर नाले में मिली मासूम की लाश
1 min readमहराजगंज, पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा महुआवा शुक्ल निवासी रघुबीर चौहान के मासूम पुत्र सत्यवीर का शव घर से लगभग तीन किलोमीटर नेवास पोखरे के परसहवा टोले के पास टेमर नाले में मिला ।जिसकी सूचना मछुवारों ने परिजनों को बताया।सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और पहचान किया।मासूम के मौत की ख़बर आग की तरह फैली।सूचना पाकर पनियरा थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थानाध्यक्ष ने बताया कि अग्रिम कार्यवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद किया जाएगा,परंतु मौत होने की छानबीन जारी रहेगी।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह