बलुआ ग्राम सभा में पोखरी के जमीन पर भयंकर अतिक्रमण ,प्रशासन बेखबर
1 min read
महराजगंज,सार्वजनिक भूमि, जलाशय, पोखरा तथा पोखरी से अतिक्रमण हटाने के लिए उच्चतम न्यायालय तथा सरकार का आदेश बेअसर साबित हो रहा है। पोखरी की भूमि पर अतिक्रमण की मानो होड़ मची हुई है तो दूसरी ओर जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी स्थानीय प्रशासन मौन साधे हुए है।
एक तरफ जहां सरकार जल संरक्षण के लिए तालाब की खुदाई करा रहीं हैं। वहीं परतावल विकास खंड के
बलुआ में नरुलहोदा एवं मोहम्मद समीम के घर के पीछे के तालाब पर अतिक्रमण जोरों पर है।अधिकारी मुकदर्शक बने हुए। तालाब को पाटकर अतिक्रमण किया जा रहा है जहां राजस्व अभिलेख में पोखरा की जमीन के रूप में दर्ज है। इस भूमि पर गांव के तमाम लोगों अतिक्रमण कर लिया है। पूरी भूमि पुआल, मकान ,खाद गड्ढ़ा, गोहरा आदि रखकर कब्जा जमा लिया गया है। अतिक्रमण के चलते गांव में जल निकासी की समस्या खड़ी हो गई है तो ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति भी बनी हुई है।
ये सारी कमियों का गुनहगार मात्र राजस्व निरीक्षक होता है जिसे मोटी रकम मील जाने से अपने अधिकारी तक बात नही पहुंच पाती है। डीएम के आदेश के बाद भी तहसील प्रशासन मौन साध लेते है। जबकि गांव गांव की सार्वजनिक भूमि, पोखरा, पोखरी से अतिक्रमण हटाने का अभियान चल रहा है।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह
