मां का दूध शिशु का मानसिक विकास बढ़ाता है- गोलेच्छा इनरव्हील क्लब ने विश्व स्तनपान दिवस पर महिलाओं को स्तनपान के लिए किया जागरूक
1 min read
मां का दूध शिशु का मानसिक विकास बढ़ाता है- गोलेच्छा
इनरव्हील क्लब ने विश्व स्तनपान दिवस पर महिलाओं को स्तनपान के लिए किया जागरूक
मां का दूध शिशु का मानसिक विकास बढ़ाता है- गोलेच्छा
AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा। विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत इनरव्हील क्लब बालोतरा द्वारा नाहटा हॉस्पिटल में माताओं को फ्रूट्स और पेम्पलेट बांटे गए। अध्यक्षा ममता गोलेच्छा ने बताया स्तनपान विकल्प नहीं संकल्प है। मां का दूध बच्चें के लिए संपूर्ण आहार है। सभी माताओं को संबोधित करते हुए गोलेछा ने कहा की शिशु का मानसिक विकास और पोषण को बढ़ावा देने के लिए मां का दूध ही श्रेष्ठ है, मां का दूध स्तनपान कराने से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, मां के दूध का स्तनपान कराने से शिशु का निमोनिया से भी बचाव होता है, गोलेछा ने कहा कि स्तनपान कराने से मां बच्चे के बीच ज्यादा स्नेह बढ़ता है। मां और बच्चे को संक्रमण रोगों के ख़तरों से बचाव में भी मां के दूध की अहम भूमिका है। गोलेछा ने मां के दूध का स्तनपान कराने के लाभ की जानकारी प्रदान कर सभी महिलाओं को विस्तार से जानकारी उपलब्ध करवाकर जागरूक करने का किया प्रयास,इस अवसर पर सरिता अग्रवाल, अल्पना नाहटा, सारिका सिंघवी, रोशना ढ़ेलडिया उपस्थित थे।