अब दुर्गामंदिर में भी नहीं जाएगा मोबाइल, कैमरा
1 min read
अब दुर्गामंदिर में भी नहीं जाएगा मोबाइल, कैमरा
सुरक्षा के लिए मंदिर प्रबंधन ने लिया निर्णय
वाराणसी। दुर्गाकुंड स्थित दुर्गा माता मंदिर में भी अब मोबाइल, कैमरा, पेन व इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं जाएगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। मंदिर परिसर में निःशुल्क लाकर की व्यवस्था की गई है। ताकि दर्शनार्थियों को परेशानी न झेलनी पड़े। मंदिर प्रबंधन के सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी। इसमें सदस्यों ने कहा कि मंदिर की मर्यादा, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व उनके हित सर्वोपरी हैं। इसको देखते हुए मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल व इलेक्ट्रानिक उपकरणों को ले जाना प्रतिबंधित किया गया है। मंदिर प्रबंधक बेचन त्रिपाठी ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था ध्यान में रखते हुए लाकर में मोबाइल सहित अस्त्र-शस्त्र रखने की व्यवस्था की गई है और यह बिल्कुल निशुल्क है किसी भी प्रकार का दर्शनार्थियों या अन्य लोगों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल मंदिर के अंदर आने के बाद दुर्व्यवस्था फैलती थी लोगों को मना करने पर बुरा भी लगता था। महंत परिवार के रहने वाले प्रेम शंकर त्रिपाठी ने बताया कि यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने बताया कि पुलिस पत्रकार और मंदिर परिवार को छोड़कर किसी को भी मंदिर परिसर के अंदर मोबाइल अस्त्र-शस्त्र रहना वर्जित किया गया है। मीटिंग में महंत पं. राजनाथ दुबे, पं. कौशलपति द्विवेदी, पं, वेचन त्रिपाठी, पं, केवलकृष्ण द्विवेदी, पं, संजय दुबे, विकास दुबे, सोनू झा,
पं. प्रेमशंकर त्रिपाठी, विश्वजीत दुबे समेत अन्य मौजूद रहे।