नो बैग डे के दिन सभी विद्यार्थी रंगोली बनाओ प्रतियोगिता में दिखाया दम खम
1 min readमहराजगंज,आज दिनांक 12/08/2023 को मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत , नो बैग डे के दिन पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार क्षेत्र पनियरा महराजगंज के छात्र-छात्राओं में रंगोली बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में सभी कक्षा के बच्चों ने अपने अपने कला का प्रदर्शन रंगोली बनाने में दिखाया जो बहुत ही सराहनीय रहा इसमें क्रमश : कक्षा 8 से वन्दना टीम व 6 से आंचल टीम ने प्रथम व कक्षा 7 से पल्लवी टीम ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 8 से प्रतिभा टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन कार्य कैलाश गुप्त सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल व ग्राम प्रधान ढुनमुन प्रसाद ने किया ।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह