October 4, 2025 08:06:22

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

पंचायत समिति प्रधान भगवतसिंह की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक संपन्न आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करे पूर्ण – राजेंद्र विजय

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

पंचायत समिति प्रधान भगवतसिंह की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक संपन्न

आमजन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करे पूर्ण – राजेंद्र विजय

AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी

बालोतरा, 22 अगस्त। बालोतरा पंचायत समिति प्रधान भगवतसिंह जसोल की अध्यक्षता में मंगलवार प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक का
कोरम पूर्ण होने पर सचिव ने गत बैठक की कार्यवाही रिपोर्ट का किया पठन, तत्पश्चात एजेंडे अनुसार समस्त विभागो यथा पानी, बिजली सडक, ग्रामीण विकास कृषि बाल विकास चिकित्सा, राजस्व सामाजिक न्याय आदि से जुड़े मुद्दो पर समीक्षात्मक कार्यवाही की सम्पन्न।
सदन की मांग पर बैठक में उपस्थित पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, जिला कलक्टर राजेन्द्र विजय, जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर बालोतरा का किया बहुमान,
विधायक मदन प्रजापत ने अपने उद्धबोधन में कहा कि सबके सामूहिक प्रयासों के उपरान्त हम बालोतरा जिलावासियों को मिली जिला की सौगात, विधायक प्रजापत ने सदन को बधाईयां एवं शुभकामनाएं देते हुए सभी सदस्यों से आग्रह किया की जिला बनने से हम सब की जिम्मेदारी बढ गई इसीलिए पूर्ण तत्परता से आम जनता के सुख दूख में हम सभी भागीदार बनकर काम करें।

जिला कलक्टर राजेंद्र विजय ने सदन को संबोधित करते हुए जिला बनने की सभी को बधाई देते हुए कहा कि समस्त जिला स्तरीय एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियो को जनप्रतिनिधियों से समन्वय रखते हुए आमजन से जुड़े सभी कार्यों को समय पर करने एवं मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में किसी प्रकार की कमी नही रखने के निर्देश प्रदान दिए।
जिला पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उस पर शीघ्र समाधान हेतु आश्वस्त किया गया। बैठक में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, समस्त सरपंच गण जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियो ने भी लिया भाग

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें