प्रधानाध्यापिका का रोजाना देर से आने से बच्चों के विकास पर प्रश्न चिन्ह
1 min read
सविलायन प्राथमिक विद्यालय सोनवै शंकरगढ़ थाना लालापुर जिला प्रयागराज का मामला सामने आया है। प्रधानाचार्य अमिता जी मनमानी तरीके से स्कूल आती है।आने का टाइम पर ध्यान नहीं देती । स्कूल के बच्चे बाउंड्री में चढ़ाकर कूदना फांदने का काम करते हैं।कहीं किसी को चोटन ना लग जाए । अगर कोई घटना घटी तो कौन जिम्मेदार होगा । खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है । लंच टाइम 10:30 का है 11:30 बजे बच्चों को मिड डे मील का खाना दिया जाता है । अभिभावक एवं पत्रकारों को अन्दर जाने पर रोक दिया जाता है । प्रधानाध्यापिका अमिता मैडम का समय से ना आने के कारण स्थानीय बच्चों का विकास संभव नहीं हो रहा है। इसलिए सरकार एवं अधिकारियों से निवेदन है। इस बात को संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही किया जाय।
Ain भारत न्यूज़ सतीश कुमार की खास रिपोर्ट लालपुर प्रयागराज