
डीडीयू नगर। सुरेश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी डीडीयू व आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के निर्देशन में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 168/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात में विदेशी नागरिक (जापान) का ट्रेन नं0 13005 हावड़ा अमृतसर एक्स के कोच नं0 बी-02 के बर्थ नं0 01 vec H यात्रा के दौरान दिनांक 20.06.2023 को बैग में रखा सामान डालर सिंगापुर, जपानी येन, 10,000/- भारतीय रुपये व अन्य कागजात रेलवे स्टेशन गहमर बहद थाना क्षेत्र जीआरपी डीडीयू से चोरी हुआ था व मु0अ0सं0 216/23 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात में वादी मुकदमा का ट्रेन नं0 15631 बाड़मेर एक्स के कोच नं0 ए-01 के बर्थ नं0 41,42 से यात्रा के दौरान दिनांक 25.06.2023 को रेलवे स्टेशन डीडीयू में दो ट्राली बैग जिसमें रखा सोने व चाँदी के जेवरात के साथ एक लाख तीस हजार रुपये नगद व अन्य सामान चोरी हो गया था। जिसमें उक्त मुकदमो में चोरी हुए माल व मुल्जिमान के बरामदगी व गिरफ्तारी व सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के आदेश के क्रम में थाना स्तर से गठीत टीम, प्राप्त CCTV फूटेज तथा सर्विलांस की मदद से निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्र, थाना जीआरपी डीडीयू मय संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.09.2023 को रेलवे स्टेशन डीडीयू के प्लेटफार्म नं0 03/04 पर लगे रेलवे स्टेशन नाम पट्टिका बोर्ड के पास से करीब 15 कदम दूरी पूर्व की ओर बहद क्षेत्र थाना जीआरपी डीडीयू से समय 04.30 बजे सुबह चार शातिर चोरो को उक्त अभियोगो में चोरी हुए माल मसरुका के साथ गिरफ्तार कर बाद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है। अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि 46 हम लोग आस-पास के राज्यो में ट्रेनों में यात्रा के बहाने ट्रेनो में यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान की चोरी करके अवैध तरीके से बेचकर अवैध धन अर्जित करते है “। अभियुक्तगण उपरोक्त के गिरफ्तारी होने से हो रही स्टेशनो / ट्रेनो में चोरी जैसी अपराधो में कमी आयेगी।