
वाराणसी
सोमवार को नई सड़क के दालमण्डी स्थित मुस्लिम मुसाफिर खाना में मरकजी यामुन्नबी कमेटी के सदर एवं सेकेट्री के साथ प्रशासन के लोगो की बैठक संपन्न हुई। हर साल की तरह इस साल भी शहर के प्रसाशनिक अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों के साथ हुई इस बैठक में त्योहारों को लेकर वार्ता किया गया। बैठक में मुख्य रूप से 27 सितम्बर को जश्ने ईद मीलादुन्नबी के यादगार में जुलूस के उठने पर चर्चा हुई मर्कज़ के जिम्मेदार साथियों ने गंगा – जमुनी तहज़ीब के शहर में तमाम लोगों से पुरखुलूस गुजारिश किया कि इस यादगार जुलूस में शामिल हो कर शुक्रिया का मौका दें।