यातायात प्रभारी निरीक्षक द्वारा बच्चों को नियमों के प्रति दिया गया प्रशिक्षण

यातायात प्रभारी निरीक्षक द्वारा बच्चों को नियमों के प्रति दिया गया प्रशिक्षण
घायल को अस्पताल पहुंचाएं बाद मे फिर वीडियों बनाए – ट्रैफिक इंस्पेक्टर : पवन कुमार
प्रयागराज/ यातायात सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम सोमवार को में एमपीवीएम गंगा गुरूकुलम गद्दोपुर प्रयागराज में करीब 300 बालक व बालिकाओं को प्रशिक्षित किया गया यह प्रशिक्षण एडीजी यातायात सड़क सुरक्षा उत्तर प्रदेश डॉक्टर बीडी पाल्सन एवं पुलिस कमिश्नर प्रयागराज के दिशा निर्देश में प्रचलित है, पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशानुसार किया जा रहा है, यातायात निरीक्षक एवं प्रभारी प्रशिक्षण एवं जागरूकता यातायात के पवन कुमार पांडेय ने बच्चों को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करते हुए कहा की सड़क पर चलने के नियम (लेन ड्राइविंग), सड़क चिन्हों के बारे में आदेशात्मक, संकेतात्मक, सूचनात्मक, सड़क सुरक्षा के स्वर्णिम समाधान, गुण सेमीरीटन, गोल्डेन आवर के बारे प्रशिक्षण तथा जागरूक किया गया उन्होंने कहा कि यात्रा करते समय मानक एवं निर्धारित गति के अनुसार ही वाहन चलाएं। बाइक ड्राइव करते समय हेलमेट जरूर पहनें साथ में सुरक्षा लॉक अवश्य लगाये। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधकर ही यात्रा करें। उन्होंने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने परिवार के सदस्यों से सुरक्षा के साथ वाहन चलाने की बात जरूर करें। क्यूंकि जब हम सुरक्षित रहेंगे तो परिवार भी सुरक्षित। यह कार्यशाला स्कूल की प्रधानचार्या माधुरी श्रीवास्तव व उनके शिक्षक के देखरेख में हुआ कार्यक्रम में उपस्थित संदीप, प्रदीप दुबे, नितीश शुक्ला, ओपी पुष्पाकर उपस्थित रहे। उपस्थित सभी यातायात से सम्बंधित नियमों के बारे में बताते हुए नियमों का पालन अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया।