काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दीवार खड़ी करने की सूचना पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों ने कक्षा का बहिष्कार कर निकाला आक्रोश मार्च
1 min read
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दीवार खड़ी करने की सूचना पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों ने कक्षा का बहिष्कार कर निकाला आक्रोश मार्च
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों का सब्र छूट गया तब जब छात्रों ने जाना कि प्रशासन द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय का विभाजन किया जाना तय किया गया है तब छात्रों ने विधि संकाय,संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, सामाजिक विज्ञान संकाय, कला संकाय, वाणिज्य संख्याएं तथा कृषि संस्थान से अपनी अपनी कक्षाओं का बहिष्कार करके आक्रोश मार्च निकालते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ भारी संख्या नारा लगाते हुए महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की तस्वीर को लेकर तथा काशी विश्वविद्यालय के झंडा के साथ रैली निकालकर छात्र संघ भवन तक जाकर विरोध दर्ज कराया छात्रों के साथ कहना था कि केवल छात्र होती है वह चाहे आईआईटी की हो चाहे मेडिकल की सुरक्षा के नाम पर BHU का विभाजन छात्रों को बर्दाश्त नहीं होगा! बीएचयू में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की दूसरी कार्रवाई की जाए लेकिन इसके विकल्प में दीवार खड़ा करना महामना जी के मूल्य पर उतरा घाट करना है छात्रों की तरफ से