October 8, 2025 18:53:15

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

बीएचयू में हुए यौन उत्पीड़न की घटना पर पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जनपद वाराणसी

प्रकाशनार्थ : बीएचयू में हुए यौन उत्पीड़न की घटना पर पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक। शान्तिपूर्ण आंदोलनकारी छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने पर जताया गया रोष। आंदोलन की बनी रणनीति।

महोदय,
आज दिनाँक 08 नवम्बर 2023 को बीएचयू पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव जी के आवास पर बीएचयू में हुए यौन उत्पीड़न की घटना पर पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्रा जी की अध्यक्षता में बैठक हुई।

बैठक में यौन उत्पीड़न की घटना के दोषियों को पकड़ने की जगह शान्तिपूर्ण आंदोलनकारी छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने पर रोष जताया गया।

बैठक में सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि, हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के छात्रनेताओ सहित नागरिक समाज के लोग भी शामिल हुए। बैठक में छात्रनेताओं ने पुलिस प्रशासन और बीएचयू प्रशासन की गतिविधि को सीधे तौर पर कैम्पस में पैदा हुई अराजक स्थिति के लिए दोषी करार दिया गया।

कैम्पस में दीवार की बात हो या छात्र संगठनों को आपस मे लड़ाने की साजिश हो या फिर अभी छात्रों पर शांतिपूर्ण आंदोलन करने के मामले में गम्भीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा कायम करना हो, ये सब आंदोलन को तोड़ने की साजिश है।

बनारस के छात्रनेताओं के साथ लामबंदी करके बड़े आंदोलन की जरूरत हुई तो उसकी तैयारी की जाएगी। कैम्पस में न तो कोई दीवार उठने दी जाएगी न ही किसी छात्र को पुलिसिया दमन का शिकार होने दिया जाएगा।

यौन उत्पीडन के अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी तक ये आंदोलन चलेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से डॉ राजेश मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव, संजीव सिंह, धनञ्जय त्रिपाठी,जे पी तिवारी ,प्रदीप मिश्र” साजू “डा.साकेत,अनुज कुमार,आकाश सिंह, शाहिद नरेन्द्र कुमार,शुभम राय,आकांक्षा,डा. जनकनेश्वरी, प्रज्ञा,सुमन आनन्द, शिवा, शशिकांत, दीपक,राजीव नयन शामिल रहे।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें