हनुमान जन्मोत्सव: संगम स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में आज महाभिषेक
1 min read
हनुमान जन्मोत्सव: संगम स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में आज महाभिषेक
प्रयागराज: संगम तट स्थित श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में शनिवार को हनुमान अवतरण दिवस पर महाभिषेक होगा। सुबह दस बजे हनुमान जी का पूजन और महाभिषेक के साथ-साथ संध्याकाल में छप्पन भोग और महाआरती होगी। 51 ब्राह्मण और आचार्यों की ओर से हनुमान जी का महाश्रृंगार किया जाएगा।
बाघंबरी मठ के महंत बलबीर गिरी जी महाराज ने बताया कि शनिवार को भगवान हनुमान का अवतरण दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। श्री बड़े हनुमान जी मंदिर में भी हर साल की तरह इस बार भी भव्य तरीके से महाश्रृंगार और महाभिषेक होगा। विशेष पुष्प से मंदिर का श्रंगार किया गया है। 108 लीटर दूध, 31 लीटर दही, 11 किलो गो घी, 11 किलो शहद, 11 किलो रस और 51 किलो पंचामृत इत्यादि से अभिषेक किया जाएगा। वहीं, शाम को बड़े हनुमान जी का श्रृंगार के पश्चात महाआरती होगी। अजय याज्ञनिक द्वारा सामूहिक सुंदरकाड़ और रात्रि में प्रमोद त्रिपाठी द्वारा भजन कार्यक्रम होगा। वहीं, दिन भर पूड़ी सब्जी का भंडारा लगेगा।