दीपावली का त्योहार आते ही बाजारों में सजी दुकानें
1 min read
दीपावली का त्योहार आते ही बाजारों में सजी दुकान दुकानदार गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां सजा करके ग्राहकों को लुभाने में जुटे
पटाखे और गणेश लक्ष्मी के मूर्ति की खरीदारी में ग्राहकों की उमड़ी भीड़
कहां जाता है कि जब भगवान राम 14 वर्ष वनवास काट करके और रावण पर विजय पा करके माता सीता और लक्ष्मण के साथ अयोध्या वापस आए थे तो उनकी खुशी में पूरी अयोध्या को दिवाली जला करके जगमग बनाया गया था पूरी अयोध्या दुल्हन कि तरह सजाई गयी थी तभी से हम लोग दीपावली का त्योहार विजय दिवस के रूप में मनाते हैं यह त्यौहार प्रेम श्रद्धा का त्यौहार है इस त्यौहार पर घरों में विशेष करके सफाई की जाती है लोग अपने घरों को बारिश के बाद साफ सफाई करके बिल्कुल दिव्य कर देते हैं इसके साथ ही साथ दीपावली के दिन शाम के समय लोग गणेश और लक्ष्मी की पूजा करते हैं जिससे घरों में सुख समृद्धि और शांति बनी रहे
लक्ष्मी की पूजा करने से घरों में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और गणेश की पूजा करने से घरों में शांति बनी रहती है इसलिए हम लोग गणेश लक्ष्मी की पूजा करते है
AiN भारत न्यूज़ संवाददाता सतीश द्विवेदी लालापुर प्रयागराज ख़बर भी असर भी