September 17, 2025 18:33:13

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मतदाता राष्ट्रहित व राष्ट्र निर्माण के लिए बढ़ – चढ़कर करें मतदान- महंत नारायणगिरी जी महाराज

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मतदाता राष्ट्रहित व राष्ट्र निर्माण के लिए बढ़ – चढ़कर करें मतदान- महंत नारायणगिरी जी महाराज

शत-प्रतिशत मतदान से हमारी मेहनत सफल होगी – कुं हरिश्चंद्र सिंह

संस्थान ने जनहित में पहल कर महिलाओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

AINभारतNEWS से राजस्थान स्टेट प्रभारी अशरफ़ मारोठी की रिपोर्ट


जसोल/बालोतरा
मतदान के दिन सभी कामकाज छोड़कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए पोलिंग बूथों पर जाकर शत प्रतिशत मतदान करने की हम सभी मतदाताओं की अहम जिम्मेदारी, राष्ट्र के विकास और निर्माण के लिए मतदाता शतप्रतिशत करे मतदान, ये बात श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान (जसोलधाम) समिति सदस्य कुं हरिश्चंद्रसिंह जसोल ने संस्थान की ओर से संत महामंडल अध्यक्ष दिल्ली (एन.सी.आर) व अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता जुना अखाड़ा तथा दूधेश्वर महादेव मठ (गाजियाबाद) महंत श्री नारायणगिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में श्री चन्ना माई मंदिर प्रांगन में आयोजित महिला मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मतदाता मताधिकार का महत्व समझे और बिना डरे, बिना लोभ लालच के अपने अमूल्य मत का सही प्रयोग कर सकें। हम सभी को मतदान के दिन संगठित होकर लोगों को इसके लिए जागरूक करना होगा। शत-प्रतिशत मतदान होगा तभी हमारी मेहनत सफल हो सकेगी। उन्होंने कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं की ज़रूरतें, चाहत, इच्छाएं, आकांक्षाएं, मुद्दे और मांगें अलग हैं और राजनीतिक दल अब उन्हें खास योजनाओं और अलग घोषणापत्रों के साथ लुभाते नजर आते है। हमें इन सभी बातों से ऊपर उठकर मतदान करना है। मन्दिर संस्थान आह्वान करता है कि आप सभी अपने गली मोहल्ले में घर-घर जाकर महिलाओं को मतदान के लिए जागरूक करते हुए अभियान को सफल बनाएं, जिससे हम खुशहाल देश की ओर आगे बढ़ सके। साथ ही उन्होंने नशे से होने वाले नुकसान (जैसे- शारीरिक, मानसिक व आर्थिक) के बारे में अवगत करवाते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी| महंत श्री नारायणगिरी जी महाराज ने कार्यक्रम में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पहले मतदान करें फिर जलपान| राष्ट्रहित व राष्ट्र निर्माण के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करना आवश्यक है यह जिम्मेदारी हम सब को समझनी होगी| साथ ही बताया 25 नवम्बर को सही व्यक्ति का चयन कर मतदान करें| सही व्यक्ति ही समाज सुधार व राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य कर सकता है| सुश्री नीलमकँवर ने महिलाओं मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी क्षेत्रों में पुरुषों से पीछे नहीं है| हममें वो सभी क्षमता है जो हममें होनी चाहिए, बस हमें जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी को समझना होगा| इस चुनाव में हमें शत-प्रतिशत मतदान करना है| हमें हमारे साथ-साथ सभी मतदाताओं को बूथ तक लाकर मतदान करवाने का आज से ही संकल्प लेना है| इस कार्यक्रम के माध्यम से जिला स्वीप प्रकोष्ट सहायक समन्वयक डॉ. रामेश्वरी चौधरी ने कहा कि हमें सही व्यक्ति का चयन कर न जाति पे न धर्म पे वोट देना करम पे को ध्यान में रखते हुए शत प्रतिशत मतदान करना है| आगामी 25 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक पोलिंग बूथ तक अपनी पहुँच को सुनिश्चित कर जागरूक मतदाता होने का परिचय देना है| डॉ. चौधरी ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी बाड़मेर अरुण कुमार पुरोहित के निर्देशानुसार प्रथम पांच मतदाताओं से बूथ पर वृक्षारोपण भी करवाया जायेगा| आप सभी से अनुरोध है कि आप प्रथम पांच मतदाता बनने का प्रयास करें| इस कार्यक्रम के माध्यम से श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान (जसोलधाम) द्वारा ढोल-नगाड़ों के साथ श्री चन्ना माई माताजी को प्रसाद भोग लगाकर सर्व समाज को नशा मुक्ति सन्देश के साथ वितरण किया गया| इस शुभ अवसर पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी सीमा भाटी (उपखण्ड कार्यालय) बालोतरा, अतिरिक्त जिलाशिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जेतमालसिंह राठौड़, समाज सेविका राधा रानी शर्मा, स्वीप प्रभारी (शिव) श्रवण जांगिड़, स्वीप सदस्य घनश्यामसिंह राजपुरोहित, श्रवण सोलंकी, भंवरलाल भंसाली (पूर्व उपसरपंच) जसोल, जोगसिंह असाड़ा, जितेन्द्रसिंह, जगदीशसिंह डंडाली, नरेन्द्र कौशल, देवेन्द्र माली, मुल्तानमल माली, राजेंद्र कुमार छाजेड़, पुरुषोतम गोयल (प्रान्त गौसंरक्षक) वीएचपी, शिक्षक जालमसिंह वरिया सहित जसोल सर्व समाज के प्रबुद्धजन व महिलाऐं मौजूद रही|

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें